कटनी के पास नर्मदा घाटी परियोजना की टनल में हुआ हादसा, टनल का एक हिस्सा धंसा, 4 से 5 मजदूर के दबे होने की खबर, टनल में हादसे के बाद मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद, रेस्क्यू जारी ..कटनी में कलेक्टर SP कटनी घटनास्थल पर बचाव कार्य में सतत जुटे हैं। SDERF कटनी और जबलपुर की टीम पहुँच चुकी हैं। ३ फंसे मज़दूरों को निकाला जा चुका है। अंदर फ़ँसे 6 मज़दूरों को निकालने के लिए शैफ़्ट (shaft) बनाकर निकालने की कार्यवाही चालू है।
ब्रेकिंग