अमिताभ बच्चन , अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन को भी कोरोना हो गया है. खबरों की माने तो ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. बच्चन परिवार के लिए परेशानी की बात है.शनिवार रात ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या और जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया था.
रविवार को इन तीनों के टेस्ट दोबारा किए गए, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया. जया बच्चन अभी भी नेगेटिव हैं. रविवार सुबह अमिताभ के बंगले जलसा को BMC ने सैनिटाइज किया है. ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. उन्हें Asymptomatic बताया गया है. अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि क्या ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारनटीन किया जाएगा या फिर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गयै है