ब्रेकिंग
स्टेज पर वरमाला पहने खड़ी रही दुल्हन, मांग न पूरी होने पर उल्टे पैर भागा दूल्हा ABVP ने RGPV के खिलाफ खोला मोर्चा, यूनिवर्सिटी के अफसरों ने 8 करोड़ की FD हड़पी ! मध्य प्रदेश की ऋषिका को पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, 65 किग्रा वजन उठा दिखाया दमखम साइक्लोन दितवाह पड़ा कमजोर, 3 दिनों बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्दी कांकेर जिले में स्वास्थ्य से जुड़े 179 पदों पर संविदा भर्ती, ANM, नर्सिंग ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट जैस... मिशन वात्सल्य योजना के तहत वैकेंसी, शासकीय बाल देखरेख संस्था के लिए मंगवाए गए आवेदन फीमेल टाइगर जया की भिलाई के मैत्री बाग में मौत शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कॉलेज स्टूडेंट्स ने जताया विरोध, एसडीएम ने दिया आश्वासन रायपुर में कांग्रेस ने फूंका ईडी का पुतला, केंद्र के खिलाफ हुई नारेबाजी, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुप... स्कूल जहां मास्क पहनने को मजबूर छात्र, कभी असहनीय बदबू कभी आंखों में जा रहा राखड़ और धुआं, खुजली-उल्...
देश

चाट पापड़ी से एलर्जी, तो फिश करी खा सकते हैं; नकवी का तृणमूल सांसद को पलटवार

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा में पार्टी के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने चाट पापड़ी वाली टिप्‍पणी पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर पलटवार किया है। नकवी का कहना है कि अगर डेरेक ओ ब्रायन को चाट-पपरी से एलर्जी है, तो वे फिश करी खा सकते हैं, लेकिन संसद को मछली बाजार मत बनाओ। तृणमूल सांसद के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘तृणमूल सांसदों ने संसद को मछली बाजार बना दिया है। दुर्भाग्य से जिस तरह से संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की साजिश के तहत काम किया जा रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया। यदि आप संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, तो ऐसी गतिविधियां न उनके हित में हैं और न ही हमारे। यह संसद की परंपराओं के हित में भी नहीं है।’

मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से हिंसा, अराजकता पश्चिम बंगाल में हो रही है, ठीक उसी का ट्रेलर संसद में दिखाई देता है। इनके लोग वहीं से ट्रेनिंग लेकर आते हैं और यहां पर इस तरह की चीजें करते हैं। ऐसा बिल्‍कुल नहीं होना चाहिए। ये गलत परंपरा है।

इससे पहले विधेयक पारित कराने पर ‘पापड़ी चाट’ टिप्पणी से पीएम नरेंद्र मोदी की नाराजगी से अप्रभावित तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने लोगों से जुड़ने के लिए सांस्कृतिक मुहावरे का इस्तेमाल किया। उन्होंने पूछा कि यदि उन्होंने इसकी जगह ढोकला शब्द का इस्तेमाल किया होता तो क्या प्रधानमंत्री तब खुश होते।

उन्होंने कहा कि वास्तविक मुद्दा संसद के दोनों सदनों में चर्चा के बिना विधेयकों को पारित कराने का है। राज्यसभा सदस्य ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया दिखाती है कि तृणमूल कांग्रेस एजेंडा निर्धारित कर रही है। उल्लेखनीय ब्रायन ने सरकार पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा था, विधेयक पारित करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं। उन्होंने उल्लेख किया था कि संसद में औसतन सात मिनट के समय में 12 विधेयक पारित कर दिए गए।

Related Articles

Back to top button