भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते राज्य शासन ने सख्त निर्णय लेकर 10 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी। गृह मंत्री ने बताया कि 24 जुलाई रात्रि 8 बजे से लॉक डाउन लागू कर दिया जाएगा।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस दौरान मेडिकल सेवा, दूध की दुकान,सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी। सरकारी राशन की दुकानों से भी कहा गया है कि वह 23 और 24 जुलाई यानि 2 दिन में राशन बांट दें। लॉक डाउन के दौरान भोपाल आना और जाना दोनों प्रतिबंधित रहेगा। आवागमन के लिए पूर्व की तरह ही पास जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। बुधवार को भोपाल में 116 पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है।