धमतरी: आरोपी जानू ध्रुव।धमतरी जिले के ग्राम दोनर में भाई के मोबाइल नहीं देने पर छोटे भाई ने उसकी हत्या कर दी। मोबाइल को लेकर हुए मामूली विवाद में आक्रोशित छोटे भाई ने आव देखा न ताव, किचन में सब्जी काटने वाले चाकू को लेकर आया और मंझले भाई के पेट में घुसा दिया। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि नंदकुमार ध्रुव के 3 बेटे हैं, जिसमें बड़ा बेटा संतोष ध्रुव (35 वर्ष), मंझला अरविंद ध्रुव (24 वर्ष) और सबसे छोटा जानू ध्रुव (22 वर्ष) है। 27 नवंबर की देर शाम सबसे छोटे भाई जानू ध्रुव ने मंझले भाई अरविंद से मोबाइल फोन मांगा। लेकिन मंझले भाई ने जानू को मोबाइल नहीं दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। शाम करीब 7 बजे इसी बात को लेकर मंझले और छोटे भाई के बीच मारपीट भी हुई।अरविंद ध्रुव का शव।इसके बाद मंझला भाई अरविंद कमरे से निकलकर बाहर बरामदे में बैठ गया। इसी बीच गुस्साए छोटे भाई ने किचन से सब्जी काटने का चाकू उठाया और बरामदे में बैठे मंझले भाई पर हमला कर दिया। ये देख घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में खून से लथपथ अरविंद ध्रुव को इलाज के लिए बड़े भाई संतोष, सरपंच अवेन्द्र देशलहरे और कोटवार अर्जुन नगारची जिला अस्पताल धमतरी लेकर आए। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्जुनी थाना प्रभारी गगन वाजपेयी ने बताया कि फिलहाल आरोपी भाई जानू ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।जिला अस्पताल में परिजन और परिचित।धमतरी में लगातार आ रहे रिश्तों में कत्ल के मामलेजिले में रिश्तों के कत्ल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 9 महीने में 19 वारदातें हत्या की हुई हैं। इनमें से 10 यानी 53 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिनमें नजदीकी संबंधी ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया।4 जून- खुमान सिंह ध्रुव (55 वर्ष) का अपने बड़े भाई नकछेड़ा राम ध्रुव (80 वर्ष) के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद खुमान सिंह ने अपने बेटे बसंत कुमार के साथ मिलकर नकछेड़ा राम की हत्या कर दी थी।10 अप्रैल- शराब पीने से मना करने पर रामकुमार आडिल (22 वर्ष) ने बुआ बुधंतीन रात्रे के साथ मिलकर अपनी पत्नी कुमारी आडिया की हत्या कर दी थी।26 अक्टूबर- नरेश बंजारे (32 वर्ष) ने ससुर हरीचंद (60 वर्ष) के गले में हंसिए से वार कर दिया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी। फिर आरोपी ने खुद को कोतवाली थाने में आकर सरेंडर कर दिया था।पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए।जिले में इनकी भी हुई हत्याअमेठी में व्यवसायी राजेन्द्र पारख, छिपलीपारा में तरूण यादव, झुरानवागांव में संतूराम देवदास, कोटपारा में धनसिंग सामरथ, निपानी-टिपानी पुल में विनय साहू, देमार आवास पारा में जयंती सिन्हा, नवागांव पैरी नदी किनारे यशंवत देवांगन, कोटाभर्री में बसंत कमार, नगरी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक हीराधर साहू और मुरुमसिल्ली बांध के किनारे अमलीपारा जंगल में सुरमा मंडावी की हत्या हो गई थी।नशा और अवसाद मुख्य वजह- डॉ. सुमन कुमारमनोरोग चिकित्सक डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि सामाजिक परिवेश में बढ़ती हिंसक गतिविधियां, कोरोना काल में आर्थिक तंगी, नशा, तनाव, गुस्सा और शक करने की आदत से लाेग अपनों के ही कातिल बन रहे हैं। इन सनसनीखेज वारदातों में मुख्य कारण नशा, आपसी तनाव, अवैध संबंध जैसे कई कारण सामने आए हैं। इस तरह की वारदातें आपसी सामंजस्य, परिवार में सौहार्द्र, एक-दूसरे पर विश्वास, नशे का त्याग व मादक पदार्थो के व्यापार पर प्रभावी ढंग से रोक लगने से ही अपराधों पर अंकुश लग सकता है। पुलिस की ओर से भी लड़ाई-झगड़ों की शुुरुआती सूचना पर ही प्रभावी कार्रवाई कर दी जाए, तो बढ़ते अपराधों के ग्राफ में गिरावट आएगी।
ब्रेकिंग
पार्सल में आया बम, डिलीवरी लेते वक्त फटा; 2 लोग जख्मी
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तेज की कार्रवाई, अलग-अलग सफल अभियानों में कई गोला-बारूद बरामद
धक्का-मुक्की कांड: कल घायल सांसदों का बयान दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच, CCTV फुटेज इकट्ठा करने की ...
‘बेशक कुछ लोगों ने…’, भुजबल की नाराजगी पर अब अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी
संगीता बलवंत ने नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाने पर उठाए सवाल, कही ये बात
बिहार पंचायत के पुस्तकालयों में IAS के पिता की कई किताबें, मंत्री बोले- जांच कराई जाएगी
एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा…जब भरी महफिल में अनिल कपूर के कपड़ों का बना मजाक तो रोते हुए एक्टर ने खाई कस...
सुरेश रैना का 24 गेंदों वाला तूफान, फाइनल में 9 चौके 1 छक्का जड़कर की रनों की बौछार
नया बिजनेस शुरू करने के लिए 1 करोड़ काफी नहीं, बिड़ला ने क्यों कही ये बात?
तिरुमाला के ‘श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI लाने की तैयारी, तीर्थयात्रियों को ऐसे होगा फायदा