बिलासपुर: बिलासपुर में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला रेंजर अपनी टीम के साथ चोरी की लकड़ी पकड़ने गई थी। इस दौरान टीम को देखकर युवक ने गाली देते हुए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बाद से वह फरार था, जिसे पुलिस ने बुधवार को पकड़ा है। मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र का है।वन विकास निगम परियोजना बेलगहना वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर इंद्राणी बंदे अपनी टीम के साथ बीते 14 नवंबर को ग्राम करवा पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें जंगल में पेड़ों की कटाई होने की जानकारी मिली थी, तब उन्होंने गांव के युवक राजू उर्फ राजीव कुमार पात्रे (35) के घर तलाशी लेने पहुंची। इस दौरान राजू के परिजनों को वारंट दिखाया गया, जिसे देख वह वन विभाग की टीम पर भड़क गया। वह कुल्हाड़ी लेकर बाहर आया और वनकर्मियों को धमकाते हुए गाली देने लगा और कर्मचारियों से मारपीट करने लगा। उसने कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए भी दौड़ाया।घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।तलाशी में मिले सागौन के फर्नीचरवनकर्मियों की टीम ने गांव में राजू पात्रे के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान उसके घर से सागौन लकड़ी से बने फर्नीचर मिले। इसके दस्तावेज नहीं होने थे। लिहाजा, टीम उसकी जब्ती बना रही थी। तभी राजू आ गया और हंगामा मचाते हुए मारपीट करने लगा। बाद में रेंजर ने इस घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की, जिस पर आरोपी राजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।घटना के बाद से फरार था आरोपी, अब गिरफ्तारइस विवाद के दौरान वनकर्मियों ने राजू को तलाशी वारंट दिखाया, जिसे उसने फाड़ दिया। इसके बाद उसने आंगन में रखी कुल्हाड़ी लेकर हमला करने के लिए दौड़ाया। उसकी हरकतों को देखकर वनकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद से आरोपी राजू फरार था। चौकी प्रभारी हेमंत सिंह व उनकी टीम आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस को पता चला कि वह अपने घर में आकर छिपा है, तब पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया।
ब्रेकिंग
जंगल में कहां से आया सोना और नोटों का जखीरा, कांस्टेबल से कैसे धनकुबेर बना सौरभ शर्मा?
नींद में था पूरा परिवार, झोपड़ी में लग गई आग: जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत
प्राण प्रतिष्ठा के एक साल… 3 दिन तक राममय होगी अयोध्या, कैसी है तैयारी?
राजगीर महोत्सव: जुबिन नौटियाल की आवाज सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां
बावली कुएं की खुदाई में मिलीं 2 सुरंगें, भवन… तहखाने के मिलने की भी आशंका
राहुल गांधी ने बाउंसर जैसा अटैक किया… अब कैसी है मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी की हालत, गिरिराज सिंह...
जीवनभर मिलेगी राम मंदिर के मुख्य पुजारी को सैलरी, कभी था 100 रुपये वेतन… अब बढ़कर हुआ इतना
दिल्ली में संदिग्ध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई, 175 की हुई पहचान, क्या होगा पुलिस का अगला एक्शन?
सपा विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी को बताया ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’
केजरीवाल कभी नहीं बन सकते सीएम…कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ऐसा क्यों कहा?