सीहोर: सीहोर में आयोजित मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर बात की। बोले- साफ कह रहा हूं, वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान को 130 करोड़ भारतीयों का अपमान बताया।उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। प्रशिक्षण में भाजपा के संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रशिक्षण वर्ग में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से आए पदाधिकारी भी शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्हें रावण कहा था।
ब्रेकिंग