दुर्ग: दुर्ग में चला लक्ष्ण का बुलडोजरछत्तीसगढ़ के दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने दुर्ग दुर्घ विधाय अरुण वोरा समर्थक सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इन लोगों ने दुर्ग निगम आयुक्त व प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी की अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध किया था। इन लोगों ने निगम कमिश्नर सहित कर्मचारियों और अधिकारियों से काफी हुज्जतबाजी भी की थी। अतिक्रमण पर कार्रवाई को रोकने को लेकर विधायक वोरा की भी कमिश्नर से बहस हुई थी, लेकिन उन्होंने किसी एक नहीं सुनी और कार्रवाई का जारी रखा। दुर्ग निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाही के दौरान शांति भांग करने वाले चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई दुर्ग निगम आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी निर्देश पर की गई है। दुर्ग पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आयुक्त लक्ष्मण तिवाली ने बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन पहले निगम आयुक्त पूरी टीम के साथ गांधी चौक पहुंचे थे। उन्होंने वहां अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दुर्ग विधायक वोरा के खास समर्थक प्रमोद पांडेय आदर्श नगर, जैन बुटीक के संचालक पोटिया रोड निवासी सुनील गोधा, ज्ञानचंद गोधा और मारोटी बर्तन दुकान के संचालक मनीष मारोटी वहां पहुंच गए और हल्ला करने लगे। उनका शोर शराबा सुनकर बड़ी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हो गए थे। उनके द्वारा कार्रवाई में बाधा पहुंचाते हुए निगम आयुक्त और कर्मचारियों से दुव्र्यवहार किया गया। इस पर आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर निगम की कार्रवाही के दौरान शांति भंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा गया था। पुलिस ने प्रमोद पाण्डेय की शिकायत पर मामला दर्ज किया।कार्रवाई के दौरान दुर्ग आयुक्त से कार्रवाई रोकने दबाव बनाते लोगविधायक ने भी कार्रवाई रोकने डाला था दबावइस झगड़े के बाद दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने भी कार्रवाई को रोकने के लिए आयुक्त पर दबाव बनाया था। आयुक्त ने विधायक को दो टूक शब्दों में हस्तक्षेप न करने की बात कही थी। इस पर दोनों के बीच काफी बहस हुई। जब आयुक्त ने विधायक की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और कार्रवाई जारी रखी तो विधायक वहां से नाराज होकर चले गए। यह बात कई दिनो तक पूरे जिले में चर्चा का विषय रही कि विधायक वोरा शहर की व्यवस्था के खिलाफ हैं। उन्होंने अतिक्रमण पर कार्रवाई को रोकने का दबाव बनाया, लेकिन अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी।विधायक ने कहा वो व्यवस्था के खिलाफ नहींदुर्ग विधायक अरुण वोरा का कहना है कि वो कहीं से व्यवस्था के खिलाफ नहीं है। यदि कहीं पर अतिक्रमण हुआ और वहां कार्रवाई करना है तो पहले व्यापारी या संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी की जानी चाहिए। कार्रवाई से पहले क्षेत्र के विधायक और जनता को अपने पक्ष में लेना चाहिए, तब कार्रवाई करनी चाहिए।बड़े-बड़े पहुंच वालों के अतिक्रमण तक टूटने से शहर में खलबलीप्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मी तिवारी पिछले एक सप्ताह से लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहे हैं। यह पहले ऐसे आयुक्त हैं जो खुद मौके पर खड़े होकर अतिक्रमण को हटवा रहे हैं। इस दौरान दुर्ग के बड़े बड़े पहुंच वालों तक की नहीं चल रही है। लोग मंत्री विधायक का जैक लगवा रहे हैं, लेकिन लक्ष्मण तिवारी का बुलडोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नालियों के ऊपर स्लैब, सीमा से अधिक निर्माण सभी को तोड़ा जा रहा है।
ब्रेकिंग
राजस्थान: पूर्व सीएम वसुंधरा के काफिले की गाड़ी पलटी, 6 पुलिसकर्मी घायल
पति को धोखे से बुलाया, प्रेमी संग मिलकर घोंटा गला फिर जलाया; रूह कंपा देगी अधजले शव की कहानी
केरल से गिरफ्तार बांग्लादेश के आतंकी का सामने आया बंगाल कनेक्शन, मिले वोटर और आधार कार्ड
BJP नेताओं के घर में खुदाई हो तो कुछ न कुछ मिल जाएगा… संभल के मुद्दे पर अखिलेश यादव का तंज
महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही सनी लियोनी! पति के नाम की जगह जॉनी सिन्स, डॉक्यूमेंट देखते ही मचा हड...
CM बनने के बाद पहली बार अहिल्या नगर पहुंचे फडणवीस, अन्ना हजारे से की मुलाकात
महिला का प्रेमजाल! एक शख्स से दूसरे को मरवाया, फिर खुले ये खौफनाक राज
जंगल में कहां से आया सोना और नोटों का जखीरा, कांस्टेबल से कैसे धनकुबेर बना सौरभ शर्मा?
नींद में था पूरा परिवार, झोपड़ी में लग गई आग: जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत
प्राण प्रतिष्ठा के एक साल… 3 दिन तक राममय होगी अयोध्या, कैसी है तैयारी?