UPSC में राहुल मोदी ने मारी बाजी, सोशल मीडिया पर चर्चा में रिजल्ट देश By Khabar Top Desk On Aug 4, 2020 218 UPSC ने साल 2019 की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. पास होने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट में कुल 829 परिक्षार्थियों को जगह मिली है…लेकिन चर्चा में सबसे ज्यादा 420वीं रैंक वाले उम्मीदवार का है। इस परीक्षा में 420 वें नंबर पर जिस उम्मीदवार का नाम है उसका नाम राहुल मोदी है राहुल मोदी का नाम देखकर सोशल मीडिया में मानो सोशल मीडिया यूजर्स को एक बेहतरीन मौका मिल गया लोगों का हंसकर बुरा हाल हो रहा है. ट्विटर पर जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई. IASMODIRAHULUPSC RESULT 218 Share