ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

मुख्यमंत्री बघेल की वनवासियों को बड़ी सौगात, सत्रह लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य बढ़ने से संग्राहकों की बढ़ी आय

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के वनवासियों को बड़ी सौगात दी गई है। राज्य सरकार द्वारा अब तक सत्रह लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है।जिसके फलस्वरूप वनवासियों को प्रतिवर्ष लगभग 502 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हो रही है। इसका लाभ प्रदेश के 13 लाख से अधिक गरीब एवं आदिवासी लघु वनोपज संग्राहकों को मिल रहा है

इसके साथ ही राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाने वाली लघु वनोपजों की संख्या को 07 से बढ़ाकर 52 का दी है। साथ ही 17 मुख्य प्रजातियों के लघु वनोपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है। वर्ष 2018 तक प्रदेश में जहां केवल 7 लघु वनोपज की ही समर्थन मूल्य पर खरीदी होती थी। राज्य सरकार के इन निर्णयों से वनांचल के वनवासियों में खुशियां ही खुशियां बिखेर गई है

कल्याणकारी फैसले ले रही सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वनमंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में आदिवासी-वनवासी लघु वनोपज संग्राहकों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का कुशल संचालन किया जा रहा है। इसके तहत वनवासियों को लघु वनोपजों के संग्रहण से लेकर प्रसंस्करण तथा विपणन आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए हर आवश्यक पहल की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा अपने वादों को पूरा करते हुए प्रथम वर्ष में ही 52 लघु वनोपज प्रजातियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करना प्रारंभ कर दिया गया। साथ ही साथ इन लघु वनोपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है। इनमें 17 मुख्य प्रजातियों के लघु वनोपजों में मूल्य वृद्धि से वनवासियों को हर वर्ष 501 करोड़ 70 लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी भी हो र

राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से वर्ष 2018 में तेंदूपत्ता का संग्रहण दर 2500 रुपये प्रति मानक बोरा था, उसे बढ़ाकर 4000 हजार रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया। इससे पहले वर्ष 2019 में ही 13 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 225 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई। इसी तरह महुआ फूल का वर्ष 2018 में 17 रुपये प्रति किलोग्राम के दर को बढ़ाकर 30 रुपये किया गया

इससे वनवासियों को 104 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई। वर्ष 2018 में अन्य लघु वनोपजों इमली (बीज सहित) प्रति किलोग्राम 25 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये करने पर 55 करोड़ रुपये, महुआ बीज को प्रति किलोग्राम 22 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये करने पर 35 करोड़ रुपये और चिरौंजी गुठली प्रतिकिलो ग्राम 93 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये करने पर 27 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी वनवासियों को मिल रही है।

इसके अलावा वर्ष 2018 में रंगीनी लाख प्रति किलोग्राम दर 130 रुपये से बढ़कर 220 होने पर 22 करोड़ 50 लाख रुपये, कुसमी लाख 200 रुपये से बढ़कर 300 रुपये होने पर 20 करोड़ रुपये , फूलझाड़ू 30 रुपये से बढ़कर 50 रुपये होने पर 3 करोड़ रुपये तथा गिलोय 21 रुपये से बढ़कर 40 रुपये होने पर 2 करोड़ 85 लाख रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। चरोटा बीज प्रति किलोग्राम 14 रुपये से बढ़कर 16 रुपये होने पर 1 करोड़ 60 लाख रुपये, धवई फूल 32 रुपये से बढ़कर 37 रुपये होने पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये, बायबिडिंग 81 रुपये से बढ़कर 94 रुपये होने पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये तथा शहद 195 रुपये से बढ़कर 225 रुपये होने पर 1 करोड़ 20 रुपये की अतिरिक्त आमदनी वनवासियों को हो रही है।

इसी तरह आंवला बीज रहित प्रति किलोग्राम दर 45 रुपये से बढ़कर 52 रुपये होने पर 70 लाख रुपये, नागरमोथा 27 रुपये से बढ़कर 30 रुपये होने पर 60 लाख रुपये, बेलगुदा 27 रुपये से बढ़कर 30 रुपये होने पर 30 लाख रुपये और गम कराया 98 रुपये से बढ़कर 125 रुपये होने पर 15 लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी वनवासियों को हर वर्ष प्राप्त हो रही है।

Related Articles

Back to top button