इंदौर । इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें कोचिंग से लौट रही छात्रा नेहा प्रजापत की मौत हो गई। हादसा एरोड्रम क्षेत्र के छोड़ा बांगड़दा रोड स्थित सुविधि नगर चौराहे पर हुआ। बताया जाता है कि यहां एक ट्राले ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।