ब्रेकिंग
पार्सल में आया बम, डिलीवरी लेते वक्त फटा; 2 लोग जख्मी मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तेज की कार्रवाई, अलग-अलग सफल अभियानों में कई गोला-बारूद बरामद धक्का-मुक्की कांड: कल घायल सांसदों का बयान दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच, CCTV फुटेज इकट्ठा करने की ... ‘बेशक कुछ लोगों ने…’, भुजबल की नाराजगी पर अब अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी संगीता बलवंत ने नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाने पर उठाए सवाल, कही ये बात बिहार पंचायत के पुस्तकालयों में IAS के पिता की कई किताबें, मंत्री बोले- जांच कराई जाएगी एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा…जब भरी महफिल में अनिल कपूर के कपड़ों का बना मजाक तो रोते हुए एक्टर ने खाई कस... सुरेश रैना का 24 गेंदों वाला तूफान, फाइनल में 9 चौके 1 छक्का जड़कर की रनों की बौछार नया बिजनेस शुरू करने के लिए 1 करोड़ काफी नहीं, बिड़ला ने क्यों कही ये बात? तिरुमाला के ‘श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI लाने की तैयारी, तीर्थयात्रियों को ऐसे होगा फायदा

शिवराज बोले- नई अवैध कालोनी बनाने पर बिल्डर को जेल भेजेंगे; मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों का मानदेय होगा दोगुना

भोपाल : मध्यप्रदेश के नगर निगम महापौर-अध्यक्ष और पार्षदों का सम्मेलन शुरू हो गया है। सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ट्रेनिंग देते हुए कहा कि अहंकार मत रखना, विनम्र रहना, जरा भी अहंकार आया तो जनता की नजरों से उतरना शुरू हो जाएंगे। जनता सब समझती है। बिना कागज को देखे साइन मत करना। नियम देख लें, ये मूलमंत्र है।  शिवराज ने कहा कि जनता किसके पास जाए, पार्षद के पास न। इसलिए मेयर और अध्यक्ष से भी बड़ी जवाबदारी पार्षद की है। मुख्यमंत्री, मंत्री यदि अच्छा काम कर पाएंगे तो पार्षदों की वजह से। इसलिए पार्षद धैर्य न खोए। हम जनता के सेवक हैं। इसलिए निराश न होना। उत्साह से भरे रहे। इस दौरान CM ने मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा की सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि नई अवैध कॉलोनी अगर कोई बिल्डर काटे, तो जेल भेज दो। नियम – प्रक्रिया पूरी नहीं करते तो जेल भेज दो। कोई दिक्कत नहीं हैं इसमें। पुरानी, कई दिनों से लोग घर बनाकर रह रहे हैं। बताओ उसे वैध बनाना चाहिए या नहीं ? आज हम यह तय करके जाएंगे। सरल नियम प्रक्रिया बनाकर, उनको वैध करने का काम करेंगे। ताकि मध्यमवर्गीय और निम्न मध्ययम वर्गीय भाई और बहनों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि बड़ी – बड़ी जमीनों पर दबंग कब्जा कर लेते हैं। इनके डर के कारण कई बार लोग आवाज नहीं उठाते। मप्र की धरती पर ऐसे गुंडे और बदमाश और दबंगों को कुचलकर हमने 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है। मेरा प्लान है। मैं आपका भी सहयोग चाहता हूं। उसमें जो जमीन शहर में है, वो जमीन हम गरीबों के मकान बनाने के लिए देंगे। जो अधिकारी समय सीमा में परमिशन नहीं देगा तो उसके खिलाफ हर दिन जुर्माना करेंगे। ये हर्जाना जिसका काम लेट हो रहा, उसे देंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री भूपेंद्र सिंह, ओपीएस भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर समेत इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, देवास, बुरहानपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, मुरैना, खंडवा, सतना के मेयर भी मंच पर मौजूद हैं। नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित महापौर, सभापति, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षद के उन्मुखीकरण और अभिप्रेरण के लिए कार्यशाला, सह-सम्मेलन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सीएम ने दिया सफल होने के सूत्र

पांव में चक्कर– यानी रोज लोगों के बीच जाएं।
मुंह में शक्कर– मतलब कड़वा मत बोलो, मीठा बोलो। प्रेम से बोलने में कुछ नहीं लगता। मीठे बोल से ही काम चल जाता है।
सीने में आग, मतलब काम करने की तलब रखे। काम करने में कोई कसर मत छोड़ना। मैं सुबह 6 बजे से ही काम करना शुरू कर देता हूं। मेरे अंदर ही काम करने की आग जलती रहती है। ये तड़प सभी अपने अंदर लाएं। ये मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। मन में संकल्प रखें। तड़प रखें।
माथे पर बर्फ रखें, मतलब शांति बनाएं रखें।

ट्रेनिंग में यह

प्रशिक्षण-कार्यशाला में मुख्यमंत्री अधो-संरचना, मुख्यमंत्री पेयजल, AMRUT 2.0, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रमुख नवाचार जैसे- ई-नगरपालिका, स्व-चलित भवन अनुज्ञा प्रणाली, जीआईएस, लेखा प्रणाली, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण एवं कॉलोनाइजर के लिए स्टेट लेवल के लाइसेंस की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। साथ ही स्वच्छ भारत एवं अन्य मिशन, पर्यावरण प्रदूषण और तेजी से बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

मॉडल का प्रदर्शन भी होगा

कार्यशाला में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं, घटकों एवं विभिन्न मिशन के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आजीविका मिशन के स्व–सहायता समूहों, जिन्होंने आर्थिक स्वावलंबन में उल्लेखनीय काम किया है, के उत्पादों का प्रदर्शन होगा। कार्यशाला में स्व्च्छता कार्य में उपयोग होने वाले उपकरण, मशीनरी जैसे स्वीपिंग मशीन, स्ल्ज सक्शन मशीन, ब्रूमर मशीन, पोर्टेबल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का प्रदर्शन होगा, जिससे निकाय स्तर पर कार्य का बेहतर माहौल बन सके।

इन्हें करेंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री चौहान सोन चिरैया मेला और विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, स्वच्छ सर्वेंक्षण-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं राजस्व वसूली में उल्लेखनीय कार्य करने वाले निकायों को पुरस्कृत करेंगे।

पार्सल में आया बम, डिलीवरी लेते वक्त फटा; 2 लोग जख्मी     |     मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तेज की कार्रवाई, अलग-अलग सफल अभियानों में कई गोला-बारूद बरामद     |     धक्का-मुक्की कांड: कल घायल सांसदों का बयान दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच, CCTV फुटेज इकट्ठा करने की कवायद तेज     |     ‘बेशक कुछ लोगों ने…’, भुजबल की नाराजगी पर अब अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी     |     संगीता बलवंत ने नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाने पर उठाए सवाल, कही ये बात     |     बिहार पंचायत के पुस्तकालयों में IAS के पिता की कई किताबें, मंत्री बोले- जांच कराई जाएगी     |     एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा…जब भरी महफिल में अनिल कपूर के कपड़ों का बना मजाक तो रोते हुए एक्टर ने खाई कसम     |     सुरेश रैना का 24 गेंदों वाला तूफान, फाइनल में 9 चौके 1 छक्का जड़कर की रनों की बौछार     |     नया बिजनेस शुरू करने के लिए 1 करोड़ काफी नहीं, बिड़ला ने क्यों कही ये बात?     |     तिरुमाला के ‘श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI लाने की तैयारी, तीर्थयात्रियों को ऐसे होगा फायदा     |