क्लब की पांचवीं मंजिल से गिरकर तीन साल के बच्चे की मौत महाराष्ट्र By Khabar Top Desk On Dec 20, 2022 30 मुंबई | महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गरवारे क्लब की पांचवीं मंजिल से गिरकर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जहां वह अपने माता-पिता के साथ फीफा विश्व कप फाइनल देखने गया था। एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़के के परिवार ने क्लब प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आगे की जांच जारी है। मरीन ड्राइव पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। 30 Share