ब्रेकिंग
बिहार: दरभंगा में घर में छिपाकर रखे आठ थे मगरमच्छ, 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा 14 बिल पर 2 मुद्दे भारी…शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद? 51 करोड़ रुपये लागत, 176 लग्जरी कॉटेज; प्रयागराज महाकुंभ में डोम सिटी हिल स्टेशन जैसा देगी अहसास PM मोदी 65 बार नॉर्थ ईस्ट आए, कोई ना कोई तोहफा लाए: अमित शाह चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव, दलित छात्रों के लिए किया आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान डिजिटल अरेस्ट करने वालों के खाते हरियाणा और UP के, CID के नाम से बनी थी skype id आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात, वेधशाला में दिखेगा ये नजारा रतलाम में वाइन शॉप पर लूट... शराब की बोतलें, कैश जो हाथ लगा उठा ले गए अच्छी पहल: बड़े भाई की 13वीं पर होने वाले खर्च से सरकारी अस्पताल में आईसीयू शुरू करेंगे एमपी के ऊर्ज... लोकायुक्त छापे में 234 किलो चांदी सहित सौरभ शर्मा की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति मिली

UP की सड़कों पर रात में नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें, घने कोहरे में न हो हादसा इसीलिए सरकार का फैसला

कोहरे की वजह से बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश की सड़कों पर रोडवेज की बसें रात में नहीं चलेंगी. और यात्रियों की सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन सेवाओं का ऑनलाइन आरक्षण अगले एक महीने के लिए टाला जाता है.पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के बीच अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 39 लोग घायल हो गए.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि घना कोहरा होने पर रोडवेज बसों का रात्रिकालीन परिचालन न हो.

लखनऊ में यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि बसें रात में ना चलें, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात आठ बजे से 12 बजे तक बस अड्डों पर रहेंगे, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो.

यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान

उन्होंने कहा कि यदि परिचालन के दौरान कोहरा पाया जाता है तो बस को निकट के बस स्टैंड पर खड़ा किया जाएगा. कोहरे की वजह से रात्रिकालीन सेवाओं के लिए आनलाइन आरक्षण अगले एक महीने के लिए टाल दिया गया है. सर्दी के मौसम में घने कोहरे की वजह से हो रही मौतौं के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.रात में बसें कब चलेंगी ये फैसला कोहरा छंटने के बाद ही लिया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है.साथ ही आरएम और एआरएम को रात के 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक कैंप लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

रात में नहीं चलेंगी UP रोजवेज की बसें

आदेश में ये भी कहा गया है कि कोहरा छाए रहने तक बसें स्टेशनों और होटलों पर रुकेंगी. स्टेशनों पर रात के समय भी स्टॉल खुले रहेंगे.सर्दी के मौसम में घने कोहरे की वजह से अक्सर बसें हादसे का शिकार हो जाती हैं. रोडवेज बसों में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं,ऐसे में अप्रिय घटनाओं से बचने और यात्रियों की जान को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. साथ ही कहा गया है कि कोहरा कम होने के बाद ये फैसला लिया जाएगा कि बसें रात में कब से चलेंगी.

UP Roadways Buses: यूपी में रात के समय बढ़ते कोहरे को देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने रात 12 बजे के बाद परिवहन की बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. कोहरे की वजह से हो रहे हादसों की वजह से भी ये फैसला लिया गया है. वहीं, मौसम सही होने के बाद रात की शिफ्ट पर फैसला लिया जाएगा.

रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी परिवहन निगम की बसें, कोहरे की वजह से लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन पर असर पड़ा है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और कई लोग जख्मी हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आंचलिक मौसम केन्द्र, लखनऊ के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है.

मोहम्मद दानिश ने बताया कि दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है, लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.

अगले 24 घंटे में ऐसा रहने वाला है मौसम

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा और कानपुर मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, प्रदेश में रात का तापमान सामान्य रहा. इस दौरान नजीबाबाद और चुर्क प्रदेश के सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बिहार: दरभंगा में घर में छिपाकर रखे आठ थे मगरमच्छ, 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा     |     14 बिल पर 2 मुद्दे भारी…शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद?     |     51 करोड़ रुपये लागत, 176 लग्जरी कॉटेज; प्रयागराज महाकुंभ में डोम सिटी हिल स्टेशन जैसा देगी अहसास     |     PM मोदी 65 बार नॉर्थ ईस्ट आए, कोई ना कोई तोहफा लाए: अमित शाह     |     चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव, दलित छात्रों के लिए किया आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान     |     डिजिटल अरेस्ट करने वालों के खाते हरियाणा और UP के, CID के नाम से बनी थी skype id     |     आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात, वेधशाला में दिखेगा ये नजारा     |     रतलाम में वाइन शॉप पर लूट… शराब की बोतलें, कैश जो हाथ लगा उठा ले गए     |     अच्छी पहल: बड़े भाई की 13वीं पर होने वाले खर्च से सरकारी अस्पताल में आईसीयू शुरू करेंगे एमपी के ऊर्जा मंत्री     |     लोकायुक्त छापे में 234 किलो चांदी सहित सौरभ शर्मा की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति मिली     |