पेशावर । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो दिन पहले आतंकवाद-रोधी केंद्र में कुछ लोगों को बंधक बनाने के मामले में वार्ता विफल होने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को खदेड़ने के लिए मंगलवार को अभियान शुरू कर दिया हैं। आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था तथा उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी। तभी इमसें एक आतंकवादी ने रविवार को पुलिसकर्मी से एके-47 राइफल छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी।
खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बन्नू सीटीडी पुलिस थाना परिसर से बंधकों को छुड़ाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में सीटीडी परिसर से धुएं का गुबार उठता दिखा। यह स्पष्ट नहीं है कि बंधकों या तालिबान आतंकवादियों के साथ क्या हुआ। पाकिस्तान की संघीय सरकार और तालिबान आतंकवादियों के बीच दूसरे दिन भी बातचीत में कोई सफलता नहीं मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। बन्नू में मंगलवार को स्थिति तनावपूर्ण है क्योंकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से छावनी क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है जहां यह केंद्र स्थित है। इलाके के निवासियों को घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है।