बस्ती। हर्रैया पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य को महुघाट गांव में स्कूल के पास से दौड़ाकर पकड़ लिया। वह लखीमपुर खीरी जनपद का निवासी है।
थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में दर्ज केस की जांच की जा रही थी। महुघाट गांव के कैलवरी आइडियल स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा। साथ चल रहे एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय, उनकी टीम व थाने के सिपाहियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पीली धातु का जेवर व साढ़े सत्रह सौ रुपये मिले।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम ननकू उर्फ ओंकार, निवासी मिर्जापुरवा, थाना धौरहरा, जिला लखीमपुर खीरी बताया। कसबे में हुई चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकारते हुए उसने बताया कि वह अपने दोस्त भारत व चोखे उर्फ जोखे के साथ सड़क के किनारे की दुकानों की रेकी करता था। रात में मौका मिलते ही तीनों चोरी करते थे। कस्बे में आभूषण की दुकान में सितंबर में हुई चोरी की घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था।