मस्क द्वारा कराए गए एक पोल के नतीजों ने उन्हें चौंका दिया। मस्क ने सोचा कि ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाने के उनके लंबे दावों से उन्हें वोट मिलने वाले हैं लेकिन ज्यादातर ट्विटर यूजर्स चाहते थे कि वह चले जाएं। पोल के अनुसार 57.5 प्रतिशत से अधिक ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने मस्क के पद छोड़ने के पक्ष में मतदान किया जबकि 42.5 प्रतिशत अभी भी चाहते हैं कि वह कंपनी का नेतृत्व करें। नतीजे आने के तुरंत बाद मस्क ने कहा कि वह फिर से चुनाव कराएंगे लेकिन इस बार वह केवल ट्विटर ब्लू ग्राहकों को वोट देने की अनुमति दूंगा।