विवादो के बाद एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मध्य प्रदेश वन मंत्री की फैमिली के साथ की जंगल सफारी..
नर्मदापुरम : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बाघ के करीब जाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बार फिर जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची है। इस बार रवीना टंडन के साथ मध्यप्रदेश के वन मंत्री के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। 22 दिसंबर की रात फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची, जहां उन्होंने धापाड़ा लॉज में रात्रि विश्राम किया और दूसरे दिन सुबह-सुबह जंगल सफारी की।
सफारी के दौरान रवीना को दो अलग-अलग बाघों का दीदार हुआ। पहला टाइगर रवीना की जिप्सी के आगे-आगे चलता हुआ दिखाई दिया, तो वहीं दूसरा टाइगर जंगल में से निकलते हुए, जंगल की सड़क पर बनी पुलिया पार करते हुए दिखाई दिया। रवीना ने सफारी के दौरान टाइगर के फोटो वीडियो सूट किये और उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। बता दें, पिछले महीने भी रवीना टंडन ने टाइगर रिजर्व के चूरना जंगल में जंगल सफारी की थी, इस दौरान उनकी जिप्सी बाघ के बहुत करीब पहुंच गई थी,जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।