मॉस्को। अंतरिक्ष के क्षेत्र में पूरी दुनिया में रुस ने इतिहास रचा दिया है। जिसने धरती पर फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बजाय स्पेस में शूट पूरा किया। क्लिम शिपेंको की फिल्म द चैलेंज के कुछ सीन को स्पेस में शूट किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें स्पेस से जुड़े कई सीन दिखाए गए। विदेशी ऑडियंस ने ट्रेलर को हरी झंडी दिखाई है। यानी कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया है। सिर्फ इतना ही नहींबल्कि शिफेंको ने फिल्म के द्वारा एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है। स्पेस में सन फिल्माने वाली यह पहली मूवी बनी है। इसके साथ रूस अंतरिक्ष में शूटिंग करने वाला पहला देश बन गया है।
यह फिल्म एक महिला डॉक्टर की कहानी है जो कि एक अंतरिक्ष यात्री को बचाने के लिए आईएसएस की उड़ान भरती है। जब फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में होना शुरू हुई थी तब नासा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी। नासा ने रूसी अभिनेत्री फिल्म निर्माता और अंतरिक्ष यात्री की लॉन्चिंग के समय के बारे में जानकारी दी थी।
अंतरिक्ष में फिल्म शूटिंग पूरी करने के लिहाज से द चैलेंज ने टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। माना जा रहा था कि उनकी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल स्पेस में शूटिंग करने वाली पहली फिल्म होगी लेकिन रिलीज की डेट्स आगे बढ़ जाने की वजह से उनकी यह फिल्म इस मामले में पीछे रह गई। टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल के बारे में 2020 में जानकारी दी थी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के चार महीने बाद द चैलेंज की घोषणा की गई थी।
स्पेस में फिल्म के सीन को पूरा करने के लिए अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड और शिपेंको ने पांच अक्टूबर को अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव के साथ कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से आईएसएस के लिए उड़ान भरी। इन लोगों ने अंतरिक्ष में 12 दिन बिताए। 17 अक्टूबर को यूलिया पेरसिल्ड और क्लिम शिपेंको ने वापसी की थी।