ब्रेकिंग
टिकी रही 'दे दे प्यार दे 2': तीसरे वीकेंड में भी दर्शकों ने दिखाया प्यार, जानें अजय-माधवन की जोड़ी न... इमरान खान को लेकर PTI के प्रदर्शन से हिली शहबाज सरकार! खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर शासन लगाने पर विचा... GDP के आंकड़ों ने दिया बूस्टरडोज! शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने एक दिन में कमाए $3$ ल... Flipkart Buy Buy Sale 2025 की तारीख का ऐलान! 5 दिसंबर से होगी शुरू, स्मार्टफोन, लैपटॉप और अप्लायंसेज... आज है गीता जयंती! इस खास दिन पर करें इस महामंत्र का पाठ, आप पर बरसेगी भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा सर्दी में घर पर बनाएं एकदम हेल्दी पीनट बटर! बाजार से बेहतर और शुद्ध, यहां जानें आसान रेसिपी और टिप्स चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा! बिहार की सियासत में हलचल तेज, कांग्रेस ने भड़कते हुए किया पलटवार, ते... 'मेरी चारों बेटियों का ख्याल रखना…'! मुरादाबाद के BLO का मौत से पहले का भावुक वीडियो वायरल, परिवार क... उत्तराखंड में डॉक्टरों की रिकॉर्ड तोड़ सैलरी! धामी सरकार ने 7 लाख रुपये प्रति माह तक बढ़ाई तनख्वाह, ... दिसंबर का पहला हफ्ता: कहां बारिश, कहां कोहरा? तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में हो सकती है बारिश, हिमाचल में...
टेक्नोलॉजी

दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Motorola का ये शानदार स्मार्टफोन, टीजर हुआ जारी

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपने शानदार डिवाइस मोटो जी 71 5जी (Moto G71) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच कंपनी की ओर से एक टीजर जारी किया गया है, जिससे मोटो जी 71 की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है, हालांकि इससे लॉन्चिंग तारीख की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले मोटो जी 31, मोटो जी 41 और मोटो जी 51 को पेश किया गया था।

मोटोरोला के टीजर के अनुसार, मोटो जी 71 5जी स्मार्टफोन होगा। इसमें शानदार डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि फोन ओएलईडी स्क्रीन से लैस होगा।

मोटो जी 71 5जी की स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मोटो जी 71 5जी स्मार्टफोन 6.43 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो मोटो जी 71 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

बैटरी

मोटो जी 71 स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, ये फोन ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

मोटो जी 71 की संभावित कीमत

हाल ही एक टेक टिप्स्टर ने मोटो जी 71 की कीमत का खुलासा किया था। टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही इस फोन पर लॉन्चिंग ऑफर और डील मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button