ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
मनोरंजन

नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता को बताया ‘फैमिली’, बांग्ला एक्टर के साथ अपने रिलेशनशिप पर कही ये बात

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां अपने राजनीतिक सफर के अलावा एक्टिंग और निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। नुसरत जहां की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही हैं। वह निखिल जैन से शादी से लेकर मां बनने और फिर यश दासगुप्ता के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करने सहित कई वजहों से हमेशा चर्चा में रही हैं।

यश दासगुप्ता बांग्ला फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं। नुसरत जहां और यश दासगुप्ता अपने रिश्ते के बारे में हमेशा से खुलकर बात करते रहे हैं। अब अभिनेत्री ने यश दासगुप्ता को अपनी फैमिली बताया है। नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ 2019 में टर्की में शादी की थी। इसके बाद कोलकाता में शादी की रिसेप्शन पार्टी दी थी। इनकी शादी में प्रॉब्लम की खबरें तब गॉसिप गलियारों में गूंजने लगीं, जब कई महीनों तक नुसरत और निखिल ने सोशल मीडिया में एक-दूसरे की तस्वीरें पोस्ट नहीं की थीं।

वहीं निखिल जैन से अलग होने की खबरों ने तब जोर पकड़ा, जब नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबरें आईं और यश दासगुप्ता को उनके बच्चे का पिता बताया गया। इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को उस समय ऑफिशियल किया था जब यह दोनों एक साथ एक शो में नजर आए थे। उस समय विकिपिडिया ने यश दासगुप्ता को नुसरत जहां को ‘घरेलू साथी’ बताया था और अब अभिनेत्री ने कहा कि वह इस शब्द को बदलना भी नहीं चाहती हैं।

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार नुसरत जहां ने कहा है, ‘नहीं, मैं क्यों बदलूंगी ? मेरा मतलब है कि हम एक परिवार हैं’। वह शादी के बारे में लोगों के सवालों को खारिज करती हैं और कहती हैं कि शादी के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं और लोगों को कैसे पता कि वह शादीशुदा नहीं हैं। इसके अलावा नुसरत जहां ने पार्टनर यश दासगुप्ता को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं।

गौरतलब है कि बिजनेसमैन निखिल जैन से अलग होने और यश से अफेयर को लेकर नुसरत काफी सुर्खियों में रही है। नुसरत ने पिछेल साल एक बच्चे को भी जन्म दिया था। यश और नुसरत जल्द एक बांग्ला फिल्म में साथ नजर आएंगे, जिसका नाम मास्टरमोशाई आपनी किचू देखेनेनी है। इस फिल्म के निर्देशक शीलादित्य मौलिक है। फिल्म बंगाल की छात्र राजनीति पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button