ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
देश

बिहार विधानपरिषद में विभिन्न पदों पर हो रही है भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

पटना। अगर आप भी बिहार विधान परिषद में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है बिहार विधान परिषद पहुंचने का। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। बिहार विधान परिषद ने असिस्टेंट और सिक्योरिटी गार्ड समेत 79 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अब अगर योग्यता रखते हैं, तो अप्लाई कर दें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 सितंबर, 2019 है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त, 2019 से शुरू हो जाएगी।

नोटिफिकेशन डिटेल-

नोटिफिकेशन नंबर- 02/2019, 04/2019, 05/2019, 06/2019 (जिनके तहत इन पदों के लिए भर्ती का विवरण दिया गया है।)

बिहार विधान परिषद वेकेंसी डिटेल-

कुल पद- 79

असिस्टेंट- 31 पद

लॉअर डिविटन क्लर्क- 13 पदॉ

ड्राइवर- 07 पद

सिक्योरिटी गार्ड- 28 पद

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 08 सितंबर, 2019

शैक्षिक योग्यता-

असिस्टेंट-

इस पद के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही हिंदी/इंग्लिश टाइपिंग में स्पीड होना भी जरूरी है, मतलब एक मिनट में 30 वर्ड लिखने की स्पीड आवेदक की होनी चाहिए।

लॉअर डिवीजन क्लर्क-

हिंदी/इंग्लिश टाइपिंग में स्पीड होना भी जरूरी है, मतलब एक मिनट में 30 वर्ड लिखने की स्पीड आवेदक की होनी चाहिए।

आयु सीमा-

इस नौकरी के लिए महिला और पुरुषों की आयु सीमा अलग-अलग है। सभी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल है। वहीं, अधिकतम में पुरुष के लिए 37 वर्ष, ओबीसी महिला के लिए 40 वर्ष और एसटी/एससी के लिए 42 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया-

विधान परिषद की इस नौकरी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस टेस्ट के आधार पर ही नौकरी मिलेगी।

बता दें कि बिहार विधान परिषद का निर्माण ब्रिटिश सरकार द्वारा 12 दिसंबर, 1911 में किया था। इसकी स्थापना Government of India Act, 1919 के तहत की गई थी। शुरुआत में सिर्फ 29 सदस्य थे। बाद में बढ़कर इनकी संख्या 75 हो गई। फिलहाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में ही विधान परिषद का प्रावधान है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button