‘दंगल गर्ल’ बबीता फोगाट BJP में शामिल, छोड़ा JJP का साथ

रोहतकः दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाली बॉक्सर गीता फोगाट व उनके पिता महावीर फोगाट आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन दोनों का बीजेपी में शामिल होना जेजेपी के लिए बड़ा झटका है। आज दिल्ली में केंद्रयी मंत्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी को नया चेहरा मिल सकता है।सूत्रों का कहना है कि बबीता फोगाट को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उन्हें बीजेपी से टिकट मिल सकता है। बबीता फोगाट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की तारीफ भी की थी। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी रिट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं। मैं मानता हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ। इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था। 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।