विदेश जा रहे शाह फैसल को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, कश्मीर में किया नजरबंद

दिल्ली: पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल काे पुलिस ने दिल्ली हवाईअड्डे पर हिरासत में लेकर वापस कश्मीर भेजा दिया हैं। जानकारी के अनुसार वह विदेश जा रहे थे। श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया। शाह फैसल काे अब घर में नजरबंद कर दिया हैं।
शाह फैसल ने कुछ दिन पहले ही बयान दिया था कि कश्मीरियों के पास अब दाे ही रास्ते हैं, या ताे वह कठपुतली बने या अलगाववादी, इसके अलावा उनके पास काेई रास्ता नहीं हैं। इसके अलावा शाह फैसल ने ईद-उल-अजहा के मौके पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कश्मीर में ईद नहीं है। पूरी दुनिया में कश्मीर के लोग अपनी जमीन के गलत तरीके से भारत में शामिल होने से रो रहे हैं। हमारे यहां तब तक ईद नहीं होगी, जब तक 1947 से मिला विशेष राज्य का दर्जा हमें वापस नहीं किया जाएगा।
गौतलाब हैं, कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही शाह फैसल केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहा हैं। शाह ने कहा था कि कश्मीर में खौफ और भय का माहौल है, यहां पर सभी का दिल टूट रहा है। उन्हाेंने कहा था कि राजनीतिक अधिकारों को दोबारा पाने के लिए कश्मीर को लंबे, निरंतर और अहिंसक राजनीतिक आंदोलन की जरूरत है।