ब्रेकिंग
दिल्ली में 3 साल का रिकॉर्ड टूटा, गुरुग्राम 0.5°C पर जमा; जानें कब मिलेगी गलन से राहत संभल कोर्ट का बड़ा फैसला: 52 जुम्मे और 1 होली वाले बयान से चर्चा में आए अफसर की बढ़ीं मुश्किलें सफेद कफ़न में लिपटा तेहरान: 2500 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और थमती नहीं विरोध की आग 2026 की महा-भविष्यवाणी: क्या चांदी ₹3.20 लाख के टारगेट को भी तोड़ देगी? सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून
व्यापार

सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में भी गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार, आज बुधवार (16 feb) को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49440 रुपये हो गई है, जो एक दिन पहले मंगलवार को सोने की कीमत 49578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। यानी कल के मुकाबले आज सोना 138 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। कल के मुकाबले आज 16 फरवरी को एक किलो चांदी की कीमत  में 60 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी आज 63045 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। आज 22 कैरेट सोने का भाव मगंलवार 45413 रुपये के मुकाबले आज 126 रुपये सस्ता होकर 45,287 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37080 रुपये है। यह कल के मुकाबले 104 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं आज 14 कैरेट सोने का भाव 28922रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है।

Related Articles

Back to top button