हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 242 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार व्यापार By Khabar Top Desk On Feb 16, 2023 35 बीएसई सेंसेक्स 242 अंक की बढ़त के साथ 61,275.09 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 18,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी। आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 60,879 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज 17,885 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के लाल निशान के साथ ही कारोबार कर रहे था। 35 Share