भोपाल। मप्र चिकित्सक महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के डाक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल स्थगित हो गई। चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हड़ताल स्थगित करने का ऐलान किया। इससे पहले चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ भी आज सुबह बैठक हुई। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने महासंघ की मांगों को लेकर हाईपावर कमेटी बनाने पर सहमति जताई। साथ ही यह भी कहा कि ये कमेटी समय सीमा में विचार कर रिपोर्ट देगी।