शहर के रेखी सिनेमा के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। जिसे दया नंद मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए ब्यानों में केशव निवासी घाटी मोहल्ला ने बताया कि उसका करीबन दो साल पहले पड़ोसी कारतिक के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद से ही वह अपने मन में रंजिश पाले बैठा था। 4 फरवरी को वह अपने दोस्त द्वारा दी एक पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। देर रात उनके ही मोहल्ले के लड़के मथन ने फोन कर रेस्टोरेंट से बाहर बुला लिया और उस पर खंडे व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
उसे पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और बाद में उसे डीएमसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उसके ब्यान दर्ज करने के बाद कारतिक बंगन समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई लखवीर सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।