भोपाल । मंदसौर जिले में भाजपा नेताओं की आपसी खींचचान के कारण कलेक्टर गौतम सिंह का सोमवार को तबादला कर दिया गया। मंत्री जगदीश देवड़ा और हरदीप सिंह डंग उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं थे। विकास यात्रा में भी कई शिकायतें मिल रही थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिले फीडबैक के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनका तबादला कर दिया। वहीं, भोपाल के अपर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गौतम सिंह को राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल में अपर संचालक पदस्थ किया है। सूत्रों के अनुसार विकास यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से सीधी निगरानी की जा रही है। प्रतिदिन का फीडबैक लेने के साथ रिपोर्ट भी तैयारी हो रही है। मंदसौर में विकास यात्रा के हितग्राहियों को लाभ नहीं मिलने की शिकायतें सामने आई थीं। स्थानीय स्तर पर भाजपा नेता जिला प्रशासन के कामकाज को संतुष्ट नहीं थे और स्थानीय मंत्रियों से शिकायत कर रहे थे। इसे देखते हुए सरकार ने गौतम सिंह का तबादला कर नई पदस्थापना कर दी।