ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन पर चल रहा चार दिवसीय प्रशिक्षण 

बिलासपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा बिलासपुर के एमरॉल्ड होटल में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 28 फरवरी तक चलेगा। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन , जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में मस्तूरी विकासखंड के बीस ग्राम पंचायतों के 70 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। आयोजित प्रशिक्षण में गांव के सरपंच,उपसरपंच, वार्ड के पंच, ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य तथा पंचायत सचिव भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण में शामिल प्रतिनिधियों को जल जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जा रही है तथा क्षमतावर्धन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।इस प्रशक्षिण का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय महापात्रा के द्वारा किया जा रहा है।

प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन से जुड़ी ग्राम कार्ययोजना बी.ए.पी.मे सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में भी चर्चा की गयी। इस प्रशिक्षण में ग्राम सभा द्वारा वी. ए.पी. को पारित कर उस योजना को क्रियान्वित करने जैसे कई बिंदुओ पर भी चर्चा -परिचर्चा की गयी। कार्यक्रम में जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी।प्रशिक्षण में बताया गया कि जलजीवन मिशन को सफल बनाने के लिये ग्रामवासियों तथा गाँव के प्रत्येक परिवार का योगदान महत्वपूर्ण है और इस दिशा में सभी लोगों को प्रोत्साहित भी किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता बिलासपुर  आर. के. गेंदले, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एम. के. मिश्रा, सहायक अभियंता ए. पी . वैद्य , उप अभियंता  प्रमोद महतो आई एस. ए . नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button