ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मनोरंजन

माधुरी दीक्षित लगाएंगी इंडियाज गॉट टैलेंट के डिमोलिशन क्रू के साथ ठुमके

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एवं डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित  जिन्हें ‘क्वीन ऑफ बॉलीवुड’ या फिर धक-धक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है, वह सोनी टीवी के मशहूर टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’के आज के एपिसोड में नजर आने वाली हैं, माधुरी अपने साथी एक्टर्स संजय कपूर  और काफी काम समय में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर मानव कौल के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज़ ‘द फेम गेम’ को प्रमोट करते हुए नजर आएंगी। ‘द फेम गेम’ की पूरी कास्ट इंडियाज गॉट टैलेंट में शामिल हुए सभी कंटेस्टेंट्स की खूब हौसला अफजाई करते हुए नजर आएंगे।

माधुरी दीक्षित रियलिटी शो में जाते और उनका डांस परफॉर्मेंस न हो ऐसे तो हो ही नहीं सकता। इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर भी इस खास मौके पर शो में बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुई माधुरी दीक्षित एक जबर्दस्त परफॉर्मेंस देंगी, जो यकीनन सबका दिल जीत लेगी। अपनी दिलकश अदाओं का जादू चलाते हुए माधुरी दीक्षित इस शो के जजों  किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और अपने को-स्टार संजय कपूर के साथ परफॉर्म करते हुए पुरानी यादें ताजा कर देंगी।

आइजीटी के मंच पर माधुरी दीक्षित ने उस वक्त सबका दिल जीत लिया, जब उन्होंने जजों और कंटेस्टेंट्स के कहने पर पूरी मस्ती में परफॉर्म किया। माधुरी दीक्षित ने डिमोलिशन क्रू के साथ मिलकर ‘चने के खेत में’ और ‘घाघरा’ जैसे अपने मशहूर गानों पर जोरदार डांस किया।‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में माधुरी दीक्षित का आखिरी एक्ट दर्शकों को यादों की गलियों में ले जाएगा, जिसमें वो ‘नजरें मिली दिल धड़का’ पर संजय कपूर के साथ अपनी आइकॉनिक केमिस्ट्री दिखाएंगी और ‘कह दो कि तुम हो मेरी वर्ना’ पर शिल्पा शेट्टी के साथ परफॉर्म करते हुए अपनी मस्त अदाओं से सबको मदहोश कर देंगी। इस एक्ट में शिल्पा शेट्टी अनिल कपूर का रोल निभाएंगी। कुल मिलाकर इंडियाज़ गॉट टैलेंट के इस एपिसोड में दर्शकों के लिए मस्ती की पूरी गारंटी होगी।

Related Articles

Back to top button