मध्यप्रदेश मे अब तीसरे मोर्चे व भा पा ने जनता के बीच जोर पकड़ा, इन्दौर में जिला अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई
वास्तविक भारत पार्टी युवा पत्रकार गौरव जैन को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इन्दौर शहर के युवाओं के चहेते गौरव जैन ने राजनीति मै अपना क़दम रखा उन्होंने देश की उन्नति तथा युवाओं के भविष्य के लिए यह चयन किया है उनका मानना है कि देश मै राजनीति युवाओं से सुधार होगी वास्तविक भारत पार्टी अपनी ईमानदारी से मध्यप्रदेश में हर उस मुद्दे पर काम करेगी जो युवा पीढ़ी की समस्या का कारण बना हुआ है जैसे बेरोजगारी या विकास से जुड़ी समस्या ऐसे कई मुद्दों पर व भा पा प्राथमिकता से काम करेगी इसलिए मेने यहां पार्टी का साथ चुना है। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष गुलाब सिंह राजावत ने नियुक्ति पत्र देकर गौरव जैन को जिला अध्यक्ष के रूप मैं पार्टी मैं शामिल किया।