नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला है। सोमवार को सेंसेक्स 132.62 अंकों की गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में यह 300 अंकों तक लुढ़का। फिलहाल यह 254.62 अंकों की गिरावट के साथ 59,209.31 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 79.55 अंकों की गिरावट के साथ 17,386.25 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.23% जबकि निफ्टी में 0.46 प्रतिशत की कमजोरी है।
शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिख रही है जबकि अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एलआईसी के शेयर 13.50 रुपये की गिरावट के साथ 571.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में इसमें 2.29 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है।