थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली टोल पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन में जा पंहुची और सुरक्षाकर्मी को कुचल दिया।
ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित लुहार्ली टोल प्लाजा पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन में चली गई। जहां बस ने एक सुरक्षाकर्मी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस के मुताबिक, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली टोल पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन में जा पंहुची और सुरक्षाकर्मी को कुचल दिया। मृतक की पहचान छोटे लाल पुत्र अंतराम निवासी खरगुड़ा थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल व मिनी बस ड्राइवर को भी घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान सुरक्षा कर्मी छोटे लाल की मौत हो गई। शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की गई। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत है। ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए बस को कब्जे में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।