सैफ अली खान से शिरोमणि अकाली दल नाराज, माफी मांगने की दी चेतावनी

इन दिनों अभिनेता सैफ अली खान बड़े विवाद में फसे हुए हैं। इसकी वजह है उनका नेटफ्लिक्स में चल रहा सीरियल सेक्रेड गेम्स 2. दरअसल सैफ अली खान द्वारा सिख ककार कड़े को समुंदर में फेंकने का एसजीपीसी ने कड़ा विरोध किया है।
दरअसल, नेटफ्लिक्स में चल रहे सीरियल सेक्रेड गेम्स 2 में हीरो सैफ अली खान की तरफ से सिख ककार कड़े को समुंदर में फेंकने का एसजीपीसी ने कड़ा विरोध किया, है एसजीपीसी सचिब रूप सिंह के मुताबिक सीरियल में ऐसे दृश्य से सिख भावनाओ को ठेस पहुंची है, इसलिए तुरंत ऐसे दृश्य हटाये जाए नही तो सिख विरोध करेंगे उन्होंने कहा कि इस मामले में माफी भी मांगी जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान सहित तमाम बड़े कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। लेकिन सीरीज में सैफ अली खान के रोल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली विधायक मंजिदर सिंह सिरसा ने नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स की तीखी आलोचना की है। इस सीरीज में सैफ अली खान एक सरदार की भूमिका में हैं, जिसका नाम सरताज है।