यहां तमिल गाने की धुन पर होता है भांगड़ा, दिल खुश कर देगा Video

भांगड़े की धुन सुनते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं, जिसे नाचना भी ना आता हो वह भी खुद को रोक नहीं पाता है। आजकल तो भांगड़ा वर्कआउट का भी हिस्सा बन गया है, जिसका एक उदाहरण ईरान में भी देखने को मिला।
It is a GYM in IRAN , they play this Tamil song for Warming- up !
दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक जिम में लोग भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं खास बात यह है कि यह सब तमिल गाने पर भांगड़ा कर रहे हैंं। अनु सहगल नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है यह ईरान में एक जिम है, वहां वॉर्म अप के लिए पहले तमिल सॉन्ग चलाया जाता है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिम में अचानक तमिल गाना बजते है जिसकी धुन में सभी भांगड़े के स्टेप कर रहे हैं। इस अनोखे भांगड़े का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है।





It is a GYM in IRAN , they play this Tamil song for Warming- up !


