Road Accident: ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 7 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

बालाघाट। लामता थाने के चरेगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव में आज शाम करीब 6 बजे ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 7 लोग घायल हो गए। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर बालाघाट जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बालाघाट के लामता थाना अंतर्गत आने वाले चरेगांव चौकी क्षेत्र के मोहगांव मे ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए। वहीं 2 लोगों को गम्भीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
नवेगांव निवासी कमलेश टेंभरे, रुपेश बिसेन, रविकांत पटले ,गुणवंता राहंगडालेे व प्रमिला बिसेन ये सभी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG-10/G-5555 में सवार मंडला से रोटी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस नवेगांव आ रहे थे। मोहगांव के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक MP- 19/HA-5990 से इस्कार्पियो वाहन की जोरदार आपसी टक्कर हो गई। वहीं इस हादसे में स्कॉर्पियो का ड्राइवर घायल अवस्था में वाहन में ही फंसा हुआ था, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में ड्राइवर सहित एक अन्य को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है वहीं बाकी घायलों का इलाज लामता के स्वास्थ्य केंद्र में जारी हैं