गोरखपुर । उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी ओर से तारीफें मिलती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी को यूपी के लिए उपयोगी बताते रहे हैं, वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मेरठ दौरे के दौरान योगी की जमकर सराहना की थी। अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए योगी की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना भगवान कृष्ण से की है।
10,000 करोड़ रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद गडकरी ने कहा, मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। उसने मुझे महाकाव्य भगवद्गीता के बारे में बताया जिसमें भगवान ने कहा है कि जब भी अन्याय होगा वह अवतार लेकर बुराई का अंत करुंगा। गडकरी ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी से मुखातिब होते हुए कहा, जैसा भगवान कृष्ण ने किया, योगी जी भी सज्जन लोगों की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने इसतरह के लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं।
गौरतलब है कि यूपी में अपराधों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई और माफियाओं और गलत काम करने वालों की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से तोड़ने की खबरें अक्सर सूबे में आती रहती हैं। इस संबंध में कड़े उपायों ने योगी को बुलडोजर बाबा का उपनाम दिया है। गडकरी ने कहा, मुझे खुशी है कि योगी जी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में एक आदर्श स्थापित किया है। मैंने पहले कहा था कि हम उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका के बराबर बनाएंगे और उस दिशा में हमारे प्रयास शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा, योगी जी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि धीरे-धीरे दिल्ली से लखनऊ की उड़ान सेवा बंद होगी, क्योंकि लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया जाएगा कि हवाई जहाज से जाना है या सड़क से। गडकरी ने कहा कि यूपी में सड़कों के विकास से राज्य में गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी दूर होगी। गडकरी ने इसके अलावा राज्य में सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बनाने के लिए एक्सप्रेसवे नेटवर्क के निर्माण के इरादों को दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑटोमोबाइल उद्योग को लाने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले।
इसके पहले गडकरी ने महोबा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 3,500 करोड़ रुपये की नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गडकरी ने कहा कि महोबा वीर योद्धाओं की भूमि है और इसका समृद्ध इतिहास रहा है। झांसी-खजुराहो सड़क के बन जाने से मैहर-सिंगरौली-रांची औद्योगिक मंडल तथा झांसी-ओरछा-खजुराहो में यातायात सुगम होगा और प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश-यूपी सीमा पर कबरई खंड के निर्माण से भोपाल-कानपुर औद्योगिक मंडल से लखनऊ तक यातायात सुगम होगा और समय की बचत होगी। मंत्री ने कहा कि झांसी-प्रयागराज के बीच रोड ओवर ब्रिज के निर्माण से बुंदेलखंड क्षेत्र में यातायात सुगम होगा।
गडकरी ने चित्रकूट में 258 किलोमीटर राम वन गमन सड़क को फोर लेन, 200 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर फोर लेन बाईपास, महोबा में 18 किलोमीटर फोर लेन बाईपास और अरतारा में 15 किलोमीटर फोर लेन बाईपास के साथ प्रयागराज से मिर्जापुर के बीच 70 किलोमीटर की दूरी को फोर लेन करने की घोषणा की।
ब्रेकिंग
आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल, जनरल वीके सिंह मिजोरम के गवर्नर नियुक्त
स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर हुआ 1100 कुंडीय यज्ञ, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, 2025 के बजट को लेकर हुई चर्चा
बीजापुर में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, 3 दिन में 3 आदिवासी युवकों की हत्या; दहशत में ग्रामीण
शिमला में इस बार ‘वॉइट क्रिसमस’, बर्फ की चादर में लिपटा शहर, टूरिस्टों में उत्साह; कहा- इस बार पैसा ...
‘मुझे पहले मोटा-तोतला बोलते थे, अब मेरे भक्ति पर आ गई’… बाल भक्त अभिनव अरोड़ा ने क्यों कहा ऐसा?
इन लोगों ने मेरे क्षेत्र में वोट खरीदने शुरू कर दिए हैं… अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, देखकर आएगा दुबई जैसा फील; RLDA ने बनाया तगड़ा प्लान
ठंड में धूप का मजा लेना पड़ा भारी, दिन में चोरों ने साफ कर दिया घर; छत पर बैठे थे घरवाले
डीजल गाड़ियों की एंट्री शुरू, कंस्ट्रक्शन साइट होंगे चालू… दिल्ली में हटा ग्रैप-4