दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग दिल्ली-एनसीआर By Khabar Top Desk On Mar 16, 2023 32 दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में बुधवार को आग लग गई। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दोपहर करीब तीन बजे मिली। सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, आग बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी है। पुलिस स्टेशन में आग की सूचना मिलते ही वहां मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। लपटें और धुएं का गुबार देखकर मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आनन-फानन दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है। 32 Share