मध्यप्रदेश
भोपाल में दो समुदाय के बीच विवाद से तनाव का माहौल: गाड़ी पार्किंग करने को लेकर लड़की से की गई मारपीट, आधी रात को थाने का किया घेराव

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लड़की से मारपीट के बाद अशोक गार्डन इलाके में तनाव का माहौल है. घटना को लेकर एक समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया है.
पूरा मामला दो समुदाय के बीच विवाद का है. गाड़ी खड़ी करने को विवाद लेकर हुआ था. जिसके बाद यह विवाद काफी आगे बढ़ गया. विवाद के बाद दूसरे समुदाय के लड़कों ने लड़की पर हमला कर दिया. अशोका गार्डन थाना इलाके का मामला है.






