ब्रेकिंग
यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा... शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश
देश

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच कैसे करें अपनी CNG कार की देखरेख, नहीं होगा कोई नुकसान

गर्मियां फुल फॉर्म में आ चुकी है और इस बार गर्मी में हम आपको बता रहे हैं कि CNG कार की केयर कैसे करना है. असल में गर्मियों का मौसम CNG कारों के लिए थोड़ा रिस्की होता है क्योंकि आपकी कार में एक सिलेंडर लगा होता है जिसमें कंप्रेस्ड नचुरल गैस भरी होती है.

गर्मियों में करें CNG कार केयरखतरनाक हो सकती है लापरवाहीदेखरेख के बहुत ही आसान तरीकेनई दिल्लीः भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम जनता का बजट बिगाड़ने लगी हैं और अब ग्राहक CNG और ईंधन के विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. सबसे ज्यादा CNG कारों की डिमांड बढ़ी है और कंपनियां भी इसी मौके का फायदा उठाने के लिए नए-नए CNG वाहन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं, इनमें से ज्यादातर किफायती हैं ताकि ज्यादातर ग्राहकों को दायरे में इन वाहनों को लाया जा सके. मारुति सुजुकी ने जहां सेलेरियर CNG के साथ इस CNG वाहन मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है, वहीं टाटा मोटर्स ने भी इन्हें कड़ी चुनौती देने के लिए CNG वाहनों की पूरी रेंज मार्केट में उतारी है. अब जब ग्राहक CNG वाहन खरीदने लगे हैं तो हम उन्हें बता रहे हैं कि गर्मियों में CNG वाहनों का खयाल कैसे रखा जाए.

धूप में ना करें वाहन पार्किंग

गर्मियों में ज्यादा धूप पड़ने पर अपनी CNG कार को छाया वाली जगह पर पार्क करें. धूप में खड़ी CNG कार का केबिन बहुत गर्म हो जाना है जो कार के लिए बेहतर नहीं होता है. ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपनी कार को धूप के सीधे संपर्क से दूर रखें.

फुल करके ना रखें CNG का सिलेंडर

CNG सिलेंडर की जितनी क्षमता होती है उतनी गैस गर्मियों के मौसम में डलवाने से बचना चाहिए. CNG सिलेंडर फुल कराकर रखना खतरनाक होता है क्योंकि गर्म माहौल में थर्मल एक्सपैंड होता है. तो याद रखे कि सिलेंडर की क्षमता से 1-2 किग्रा CNG कम भरवाएं.

समय पर कराएं हाइड्रो टेस्टिंग

CNG वाहनों की हाइड्रो टेस्टिंग कराना बहुत महत्वपूर्ण होता है और अगर आपने 3 साल से ये टेस्ट नहीं कराया है जो इसे बिना लापरवाही करवाएं. गर्मियों में हाइड्रो टेस्टिंग ना करवाना आपके और आपकी कार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अगर कार का CNG सिलेंडर इस टेस्ट में फेल होता है तो इसे बदलवा लें.

लीकेज का रखें खास ध्यान

CNG किट का खास खयाल रखना होता है क्योंकि इसी मौसम में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं, ऐसे में अगर CNG टैंक से गैस लीक होना बड़े हादसे का कारण बन सकता है. तो मैकेनिक के पास जाकर इस समस्या की जांच जरूर करवा लें.

Related Articles

Back to top button