मटौर थाना के अधीन पड़ते गांव में नाबालिग लड़की गायब हो गई। लड़की के घर वालों ने इसी गांव के ही युवक पर बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप लगाया है। थाना मटौर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
आरोपित की पहचान हैप्पी के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वे तीन भाई-बहन हैं। 11वीं में पढ़ती सबसे छोटी बहन 17 मार्च सुबह छह बजे दूध लेने दुकान गई थी। काफी समय तक नहीं लौटी।
आसपास तलाश के बाद घर का सामान चेक किया तो पता चला कि गहने और पैसे गायब हैं। उन्होंने थाने में शिकायत देकर कहा कि उन्हें शक है कि हैप्पी बहन को शादी का झांसा देकर साथ ले गया है। फिलहाल आरोपित फरार है।