जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे भक्तों पर गिरी मंदिर की दीवार, मचा कोहराम

पश्चिम बंगालः जहां देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में जन्माष्टमी के उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में में एक मंदिर की दीवार गिर गई । इस हादसे में करीब 2 लोगों की मौत हो गई, जबति तई लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद मंदिर में कोहराम मच गया और सीएम होने के नाते ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
ममता ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले के कछुआ में गुरुवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा थी।
इस दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गई। दीवार मिट्टी की थी और बारिश के कारण ढह गई। इसके बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है।