मध्यप्रदेश
एक और अवैध निर्माण ध्वस्त किया नगर निगम इंदौर ने

परमिशन से अधिक निर्माण के चलते , ६ बार से अधिक नोटिस भेजने बाद भी कोई जवाब न देने के बाद आज नगर निगम ने LIG रोड स्थित अन्नपूर्णा ड्रेसेस का बेसमेंट+ ४ मजिला अवैध निर्माण गिरा दिया | बताया जा रहा है सिर 2 मंजिल की अनुमति दी गई थी ।
निगम के अनुसार जोन 9 ओर वार्ड 45 एचआईजी कॉलोनी स्थित भूखंड सी-20, एसआर एचआईजी भवन स्वामी ‘वासिमकर’ को 6 से ज्यादा नोटिस दिए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। इस पर निगम ने रिमूवल की कार्रवाई कर दी। हालांकि कई दिग्गजों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया की कार्रवाई न हो, लेकिन उनकी एक नही चली।