होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर सिंबली गांव के पास रविवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव अजड़ाम के रहने वाले तरसेम लाल, उनकी पत्नी चरणजीत कौर अपने बेटे सन्नी कुमार के साथ स्कूटर पर सवार होकर फगवाड़ा की ओर जा रहे थे। जब वे सिंबली पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मेहटियाना थाने के एएसआई ओंकार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में रखवा दिया गया है। टक्कर मारने वाले के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।