विदिशा । करीबी रेलवे स्टेशन गुलाबगंज पर बुधवार को पटरी पार करते समय एक बुजुर्ग की जान पर बन आई। एक मालगाड़ी ट्रेन बुजुर्ग के ऊपर से निकल गई, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस दिल दहला देने वाली घटना में बुजुर्ग के शरीर पर खरोंच तक नहीं आई और वह सुरक्षित पटरी से बाहर आ गया। बुजुर्ग की सूझबूझ से उसकी जान बच गई, अन्यथा दुखद हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह स्टेशन पर एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान ग्राम चाठोली निवासी 70 वर्षीय नारायण सिंह स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज से न जाते हुए मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार करने लगे। तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी। इससे वह बुजुर्ग व्यक्ति वहीं दुबककर बैठ गया। चलती ट्रेन के नीचे बुजुर्ग को देख स्टेशन पर खड़े लोग घबरा गए। वे बुजुर्ग की सलामती के लिए दुआ करने लगे। लोग बुजुर्ग को मालगाड़ी के गुजर जाने तक सिर झुकाकर ही पड़े रहने की सलाह देते रहे। बुजुर्ग भी सिर झुकाकर पटरी के नीचे पड़ा रहा। धीरे-धीरे ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और वह सुरक्षित बच निकला। स्टेशन पर खड़े रूपेश कुशवाह नामक युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जरा सी भी लापरवाही होती तो बुजुर्ग की जान बचना मुश्किल था। घटना के बाद बुजुर्ग भी काफी सहमा हुआ है। इधर, उनके स्वजन भी कार्रवाई के डर से कुछ नहीं बोल रहे।