इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर आ रही है. ऐसे में फैंस को एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद रहने वाली है. ये मैच इंडियन प्रीमियर लीग का काफी खास मैच रहने वाला है. आईपीएल की सबसे पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के इस बार दो होम ग्राउंड हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर के अलावा एक ऐसे शहर में खेलेगी, जहां अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला गया है. आज ये मुकाबला नए शहर में ही खेला जाना है.
पहली बार इस शहर में खेला जाएगा IPL मैच
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच गुवाहाटी स्थित बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है. ये आईपीएल में पहला मौका होगा जब बरसापारा स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है. आईपीएल 2023 के दौरान राजस्थान रॉयल्स यहां कुल दो मुकाबले खेलने वाली है. राजस्थान रॉयल्स की टीम गुवाहाटी में पहले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी जबकि दूसरे मैच में उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
गुवाहाटी को दूसरा घरेलू मैदान चुनने की वजह
नॉर्थ-ईस्ट स्टेट में अभी तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला गया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहती है. उनका कहना है कि नॉर्थ-ईस्ट स्टेट्स में क्रिकेट की दिलचस्पी काफी कम है. इस वजह से राजस्थान ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड चुना है. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले साल 2020 में भी गुवाहाटी में मुकाबले होने थे, लेकिन कोविड 19 के चलते ऐसा नहीं हो सका था.
राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं. जिनमें राजस्थान ने 14 जबकि 10 मैच में पंजाब को जीत हासिल हुई है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड:
राजस्थान रॉयल्स की टीम- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट.
पंजाब किंग्स की टीम- शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कागिसो रबाडा, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठी.