बालोद । स्कूली शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम आठ अप्रैल को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इसके लिए शासन से प्रोटोकाल जारी किया गया है। लेकिन इस प्रोटोकाल में खास बात यह है कि स्कूली शिक्षा मंत्री रायपुर से कार से निकलेंगे। लेकिन आदेश के अनुसार चिटौद गांव वह ट्रेन से पहुंचेंगे। अब सवाल यह उठता है कि धमतरी के रास्ते चिटौद गांव तक ट्रेन ही नहीं चलती तो स्कूली शिक्षा मंत्री ट्रेन से कैसे आएंगे..? यह बड़ी चूक स्कूली शिक्षा मंत्री के जारी प्रोटोकाल में हुई है। जिसे प्रशासन की ओर से शेयर भी किया गया है।
सम्मान समारोह में होंगे शामिल
इस दिन वह दोपहर 2.45 रायपुर से धमतरी होते हुए जिले के आखिरी छोर में स्तिथ चिटौद गांव पहुंचेंगे। जहां शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। जिसके बाद पुरातात्विक विभाग भारत सरकार द्वारा विद्यालय को सम्मानित करेंगे। फिर गांव के फौजियों व अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित 25 परिवारों को सम्मानित करेंगे और फिर विद्यालय के शिक्षक द्वारा निजी राशि से निर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम मंत्री के लिए तय है।