ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
व्यापार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज किया 171 ट्रेनों को कैंसिल, कई ट्रेनें डायवर्ट, चेक करें लिस्ट

आज 6 अप्रैल 2022 को कुल 171 ट्रेनों को रद्द किया है. इसमें 149 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है और 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.

हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे करता है. इसमें हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. लेकिन, कई बार किसी कारणवश ट्रेन को अगर कैंसिल, रद्द या  रिशेड्यूल किया जाता है तो ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही रेलवे को भी भारी वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ता है.

आपको बता दें कि रेलवे का ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या  रिशेड्यूल करने के पीछे कई कारण होते हैं. इसमें सबसे मुख्य कारण होता है खराब मौसम और रेल की पटरियों की मरम्मत. आपको बता दें कि हर दिन कई ट्रेनों को रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण कैंसिल करना पड़ता है. यह तो हम जानते हैं कि हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे करता है. ऐसे में रेल के पटरियों पर हजारों ट्रेनों के चलने के कारण इसका रखरखाव बहुत जरूरी है. इस कारण कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. इसके अलावा खराब मौसम जैसे तूफान या सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. आज के दिन ट्रेनों को अलग-अलग कारण से कैंसिल करना पड़ा है.

आज रेलवे ने किया 171 ट्रेनों को कैंसिल, 16 ट्रेनें डायवर्टगौरतलब है कि आज यानी 6 अप्रैल 2022 को कुल 171 ट्रेनों को या तो रद्द किया है. इसमें 149 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है और 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. कैंसिल ट्रेनों में किसान स्पेशल (00979), आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी (03592), सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर (04337/04338) समेत 171 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं आज के दिन 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.  रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन (12707), कोरवा-विशाखापट्टनम (18517), अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस (12926), पश्चिम एक्सप्रेस (12926) समेत 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. वहीं कुल 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. अगर आप भी कैंसिल,  रिशेड्यूल या डायवर्ट करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों को चेक करने के तरीके के बारे में-

ये भी पढ़ें– पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग, 10 रुपये महंगा हो गया तेल

रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट इस तरह करें चेक-– रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-l/ की वेबसाइट पर विजिट करें.– आज की डेट के हिसाब से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें.– कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.– लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें.

Related Articles

Back to top button