रायपुर, 19 अप्रैल 2023 छत्तीसगढ़ अब अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के चकरभाठा के ग्राम अचानकपुर में उत्तराबाई साहू की बेटी की हत्या कर दी गई। लेकिन पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने आम आदमी पार्टी को 16 अप्रैल को फोन करके मदद मांगी।
जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी जसबीर सिंह ने उन्हें मदद का आश्वासन दिलाया।
वहीं दशगात्र के बाद आम आदमी पार्टी की नेत्री प्रियंका शुक्ला ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान जब “आप” नेत्री प्रियंका शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की तो, पीड़ित परिवार फूट-फूटकर रोने लगा। जिसके बाद आप नेत्री प्रियंका शुक्ला ने पीड़ित परिवार के साथ आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक से हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करने और टीम गठित कर जांच की मांग की।आप नेत्री प्रियंका शुक्ला ने बताया कि उत्तराबाई की बेटी की 8 दिन पहले संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला था। 8 दिन बीत जाने के बाद भी आज बुधवार तक पुलिस ने न ही कोई कार्रवाई की और न ही मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक आवदेन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसपी से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय और अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की है।